
भाजपा की बैठक में शामिल हुए सांसद, कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी
जिले की सीमा में करीब 7 हजार लोग 14 नवंबर की रात में रुकेंगे। इसके बाद दूसरे दिन भोपाल रवाना किया जाएगा। इनके लिए 200 बसों का इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। अधिकारियों को रुकने, भोजन, टेंट, चिकित्सा आदि के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा भोपाल जाने वाले सारे रास्तों का ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने दिए हैं। शहर में ही हजारों लोग रुकेंगे लेकिन अब तक ट्रैफिक प्लान नहीं बनाया गया है। वहीं भोपाल जाने वाले सारे रास्ते क्लियर करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए कर रही काम
बिरसा मुंडा जयंती पर भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने जा रहे 7 हजार आदिवासियों को विदिशा में ठहराया जाएगा। सांसद रमाकांत भार्गव ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि सरकार ने जनजाति समुदाय के उत्थान के लिए पूरी एक कार्ययोजना तैयार की है।
इससे पहले सांसद रमाकांत भार्गव भाजपा की बैठक में भी शामिल हुए। जंगली जड़ी बूटियों से लेकर तेंदूपत्ता सहित सभी तरह की वनोपज बेचने पर भी आदिवासियों को लाभ दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता मुकेश टंडन, जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, राजेश जैन आदि मौजूद रहे।