Wednesday, October 29

15 नवंबर को भोपाल आएंगे PM नरेंद्र मोदी:डस्ट फ्री रहेगा BRTS कॉरिडोर, वीर सावरकर ब्रिज की होगी रंगाई-पुताई; पेटिंग बढ़ाएंगी BU की दीवारों की खूबसूरती

PM नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल आएंगे। उनके आने की खुशी में राजधानी को चमकाया जा रहा है। खासकर उन रास्तों को जहां से PM गुजरेंगे। होशंगाबाद रोड स्थित BRTS कॉरिडोर डस्ट फ्री रहेगा। इसके लिए सड़क पर डामरीकरण कराया जाएगा। वहीं, सर्विस रोड के डिवाइडरों की रंगाई-पुताई होगी। वीर सावरकर ब्रिज की रैलिंग से लेकर सड़क तक दमकेंगी। BU की दीवारों पर खूबसूरती के लिए पेटिंग बनाई जाएगी। इनमें प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट, बाघ, बारहसिंघा समेत अन्य जानवर, मांडने आदि बनाए जाएंगे।

PM नरेंद्र मोदी करीब 4 घंटे राजधानी में रहेंगे। वे नई दिल्ली से विमान द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट पर आएंगे। फिर स्टेट हैंगर पहुंचकर हेलिकॉप्टर से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। जनजातीय सम्मेलन में शिरकत करने के बाद वे हेलिकॉप्टर से BU (बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी) कैम्पस उतरेंगे और फिर सड़क मार्ग से हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे। इसलिए करीब 2 किमी रास्ते की तस्वीर बदली जा रही है। सड़क पर डामरीकरण से लेकर डिवाइडर, सेंट्रल वर्ज, ग्रिल, बाउंड्रीवॉल, ब्रिज की खूबसूरती बढ़ाई जाएगी।

2 किमी में ऐसे बढ़ाएंगे खूबसूरती

  • BU कैम्पस से हबीबगंज रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 2 किमी है।
  • PM का काफिला BRTS कॉरिडोर से गुजरेगा। कॉरिडोर डस्ट फ्री रहेगा और इस पर डामरीकरण कराया जाएगा।
  • BU की दीवारों पर कई पेंटिंग बनाई जाएगी। इनमें मध्यप्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक झलक दिखाई देगी। मांडना, जानवरों की पेंटिंग भी बनेगी।
  • साइकिल ट्रैक पर रंगरोगन होगा। झाड़ियां हटाई जाएगीं।
  • सर्विस रोड के डिवाइडरों की सफाई और रंग-रोगन किया जाएगा।
  • वीर सावरकर ब्रिज के मौजूदा कलर और डिजाइन को एक समान कलर में किया जाएगा।
  • बस स्टॉप की सफाई और बीआरटीएस लेन में पानी भरने की स्थिति में उसकी निकासी के इंतजाम भी किए जाएंगे।

नगर निगम कराएगा काम

BRTS कॉरिडोर समेत ब्रिज, साइकिल ट्रैक और सर्विस रोड को चमकाने का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है। निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने इसके लिए अपर आयुक्तों को जिम्मेदारी सौंपी है। PM के आने से 2-3 दिन पहले ही सभी काम पूरे करने के आदेश है।