Tuesday, October 28

मरीजों के‎ लिए 2 बड़ी‎ राहत:‎इस माह मेटरनिटी वार्ड और सीजर की मिलेगी सुविधा‎ साल के अंत में सभी 750 बेड का अस्पताल होगा शुरू‎; सीटी स्कैन होगी , एमआरआई की सुविधा भी जल्द ही मिलेगी

स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस साल के आखिर‎ तक विदिशा जिले के मरीजों को कई‎ सुविधाएं मिलने लगेंगी। दिसंबर के‎ आखिर तक अटलबिहारी वाजपेयी‎ मेडिकल कॉलेज में मरीजों की स्वास्थ्य‎ सुविधाओं में इजाफा हो जाएगा। मेडिकल‎ कॉलेज का 750 बिस्तरी साल के‎ आखिर तक पूरी तरह शुरू हो जाएगा।‎

सबसे बड़ी इसी महीने से शुरू हो‎ जाएगी। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में‎ अगले 15 दिन में प्रसव की सुविधा होगी।‎ डिलेवरी के साथ ही सीजर भी होगा।‎ जननी सुरक्षा के तहत गर्भवती महिलाओं‎ को राशि दी जाती है। यह काम विभाग के‎ साफ्टवेयर से होता है। कालेज के‎ अस्पताल में यह काम चल रहा है।‎ अधिकारियों का कहना है कि 15 दिन के‎ अंदर मेटरनिटी वार्ड पूरी तरह शुरू हो‎ जाएगा।

कालेज का अस्पताल 750‎ बिस्तरी है। इसमें 150 बेड मेटरनिटी‎ वार्ड के हैं।अभी इस वार्ड में महिला‎ संबंधी कुछ आपरेशन किए जाते हैं‎ लेकिन डिलेवरी नहीं कराई जाती। करीब‎ 75 बिस्तर प्रसूताओं के लिए हैं।प्रसव‎ की सुविधा शुरू होने से जिला अस्पताल‎ का दबाव कम होगा और जिलेभर की‎ गर्भवती महिलाओं को सुविधा मिलना‎ शुरू हो जाएगी।‎

नवंबर के आखिरी तक आकोपेशनल थैरेपी शुरू होने से बच्चों के बोलने की समस्याओं का भी मिलने लगेगा इलाज‎

अगले महीने तक शुरू हो‎ जाएगी सीटी स्कैन की सुविधा‎
पूरे जिले में अभी सरकारी स्तर पर कहीं‎ भी सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है। ऐसे‎ मरीजों को जांच के लिए भोपाल रेफर‎ किया जाता है। नवंबर के आखिर तक‎ सीटी स्कैन की सुविधा मिलना शुरू हो‎ जाएगी।इस संबंध में दिवाली के पहले‎ आए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने भी‎ निर्देश दिए थे।

इसके बाद अफसर हरकत‎ में आए और सीटी स्कैन की सुविधा‎ जल्दी शुरू कराने के लिए काम शुरू कर‎ दिया।इसके अलावा दो महीने के अंदर‎ एमआरआई मशीन आ जाएगी। मशीन‎ आने के बाद एमआरआई की जांच भी‎ मेडिकल कालेज में हो सकेगी।‎

स्पीच और फिजियो थैरेपी की‎ मरीजों को मिलने लगी सुविधा‎
मेडिकल कॉलेज में स्पीच थैरेपी की‎ सुविधा शुरू हो गई है। डाक्टरों ने बताया‎ कि स्पीच थेरेपी से बच्चे व वयस्क के‎ बोलने में हो रही परेशानी को दूर करने‎ के लिए किया जाता है, इससे बोलने में‎ उपयोगी मांसपेशिया की एक तरह से‎ व्यायाम होता है। बोलने का प्रयास‎ करवाया जाता है।

खासतौर पर कुछ ऐसे‎ बच्चे होते है जो बोलने में हिचकिचाते है‎ और कुछ बोल नहीं पाते है, ऐसे बच्चे‎ को बोलने के तरीके के बारे में सिखाया‎ जाता है। फिजिया थैरेपी भी शुरू हो गई‎ है। नवंबर के आखिर तक आकोपेशनल‎ थैरेपी शुरू हो जाएगी।‎

अशोकनगर और रायसेन जिले‎ के मरीजों को भी मिलेगा लाभ‎
स्वास्थ्य के क्षेत्र में विदिशा धीरे-धीरे‎ मजबूत हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के‎ अस्पताल के लिए मोड्यूलर ओटी‎ सहित सभी इंतजाम पूरे हो गए हैं। इसमें‎ 8 से ज्यादा मॉड्यूलर ओटी है और 8‎ नॉन मॉड्यूलर ओटी हैं।दिसंबर के अंत‎ तक 750 बिस्तर का अस्पमाल पूरा‎ शुरू होने से मरीजों को ज्यादा लाभ‎ मिलेगा। इसका सीधा फायदा पड़ोसी‎ जिले रायसेन और अशोकनगर के‎ मरीजों को होगा।‎

15 दिन के अंदर अस्पताल में‎ प्रसव की सुविधा शुरू होगी‎

  • मेडिकल कालेज के मेटरनिटी वार्ड में‎ 15 दिन के अंदर प्रसव की सुविधा शुरू‎ हो जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं‎ के सुरक्षित प्रसव के लिए आपरेशन भी‎ शुरू हो जाएंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो‎ गई हैं।वहीं एक महीने में सीटी स्कैन की‎ सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी।‎ – डॉ सुनील नंदेश्वर, डीन, मेडिकल‎ कॉलेज विदिशा।‎