Tuesday, September 23

सड़क हादसे में तीन की मौत:विदिशा में दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत, 3 की मौत, 1 रैफर

विदिशा के कुरवाई थानांतर्गत विशनपुर रोड ओर महाकाल ढाबा के सामने 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। कुरवाई थाना के प्रधान आरक्षक सुल्तान पटेल ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे tvs स्टार और हीरो डीलक्स बाइक पर 2-2 लोग सवार थे।

अचानक इन दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 2 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। 2 गंभीर घायलों को कुरवाई अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की और मृत्यु हो गई। एक और गंभीर घायल की स्थिति देखते हुए विदिशा रैफर कर दिया गया। एक मृतक की पहचान राजाराम दांगी निवासी रोशन पिपरिया के रूप में हुई है। 2 मृतकों के नाम अभी पुलिस को पता नहीं चले हैं। शनिवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।