Tuesday, September 23

विदिशा कलेक्टर का जिला अस्पताल दौरा:अस्पताल का निरीक्षण कर बोले- बिल्डिंग बहुत अच्छी है, सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें

विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को पहली बार जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे अस्पताल में पैदल घूमकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और समझा। डॉक्टर्स, कर्मचारियों और मरीजों से सुविधाएं और व्यवस्था संबंधी सवाल किए, ताकि अस्पताल की व्यवस्था और कार्यप्रणाली में कमी का पता चल सके।

उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली कि वह मरीजों को मिल रही है या नहीं। अस्पताल में अनेक अव्यवस्था और गंदगी देख उन्हें शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि पहली बार विदिशा जिला अस्पताल देखने आया हूं, ताकि पता चल सके कि यहां क्या-क्या सुविधाएं है। बिल्डिंग बहुत अच्छी है। जिला अस्पताल की इतनी अच्छी बिल्डिंग आजतक नहीं देखी। यहां ऑक्सीजन प्लांट सहित अनेक सुविधाएं हैं। यहां जो गंदगी या अव्यवस्था है वो कल तक ठीक हो जाएं।

अस्पताल में गंदगी मिलने पर कलेक्टर भार्गव ने कहा कि सफाई व्यवस्था कराई जाए। अस्पताल की बिल्डिंग बहुत अच्छी है। ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित हो गया है। उन्होंने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को सफाई नियमित रूप से कराए जाने के निर्देश दिए हैं।