Tuesday, September 23

विदिशा में फैली अफवाह:मकान में खुदाई के दौरान मिला सोने-चांदी से भरी तिजोरी, पुलिस ने मौके का किया मुआयना

जिले के गंजबासौदा में एक अफवाह फैली कि शहर के गांधी चौक में एक मकान की खुदाई के दौरान दो बड़ी तिजोरियां निकली हैं। जो सोने से भरी हुई है और इनमें लगभग 2 क्विंटल सोना है। जिसने भी अफवाह सुनी वह गांधी चौक की ओर दौड़ पड़ा। किसी ने इस अफवाह कि सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही वे भी दलबल के साथ मौके पर जा पहुंचे। उन्होनें मकान मालिक से पूछताछ की। देहात थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि पूछताछ में मकान के मालिक राजेश माहेश्वरी ने प्रशासन को बताया कि यह तिजोरी खुदाई में नहीं मिली बल्कि इन तिजोरियों का वे पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें पुराने कपड़े भरे हुए हैं न कि सोना-चांदी। इसके बाद उन्होनें एक तिजोरी खोलकर भी दिखा दी। लेकिन दूसरी तिजोरी की चाबी उन्हें नहीं मिली। इस पर प्रशासन ने उन्हें कल तक का समय दिया और जिस कमरे में तिजोरी रखा था। उस कमरें में सरकारी ताला लगा दिया। पुलिस ने उन्हें सुबह तक का समय दिया है और कहा है कि अगर सुबह तक चाबी नहीं मिली तो वे उसे गैस कटर से कटवा कर जांच करेंगे।