
विदिशा के मिर्जापुर स्थित कृषि उपज मंडी में मंगलवार को किसानों के लिए कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ विदिशा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टंडन ने किया। इस अवसर पर मंडी सचिव, किसान और व्यापारी उपस्थित रहे।
कैंटीन के शुभारंभ पर विदिशा अनाज तिलहन व्यापार संघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी का ने कहा कि बहुत दिनों से इस कैंटीन की मंडी में प्रतीक्षा थी। इस कैंटीन से एक ट्रॉली पर 2 किसानों को 5-5 रुपए में 6 पूड़ी या रोटी के साथ दाल और सब्जी मिलेगी, जिससे किसानों को सुविधा होगी।
कैंटीन का शुभारंभ करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन ने कहा कि आज एक बहुत बड़ी सुविधा नई मंडी में किसानों को मंडी बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें भोजन, नाश्ता सस्ते दाम पर मिले, इसका प्रयास मंडी बोर्ड ने किया है।
अब 5 रुपए में 1 ट्रॉली पर 2 लोगों को भोजन, चाय-नाश्ता मिलेगा। 15 रुपए प्रति हितग्राही मंडी बोर्ड भुगतान करेगा। इससे गांव से मंडी आकर फसल बेचने वाले किसानों को सुविधा होगी, क्योंकि उन्हें कई बार रातभर भी मंडी में रुकना पड़ता है।