Wednesday, September 24

सहायक सचिव और सरपंच पर लगाए आरोप:विदिशा में ग्रामीण बोले- अपात्र लोगों को दिया जा रहा योजना का लाभ, पात्र हो रहे परेशान

विदिशा के सुआखेड़ी करैया हवेली, आमखेडा, भैरघाट गांव में सरपंच एवं सहायक सचिव द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत करने मंगलवार को जिला पंचायत में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण पहुंचे।

उनका कहना है कि सरपंच और सहायक सचिव द्वारा मनरेगा के अंतर्गत आने वाले कार्य जैसे- बकरी पालन, पशुपालन, फर्श, मनरेगा से तलब खुदाई बोल्डर चीन स्टाप डैम, राशन कार्ड, रेलवे लाइन के पास की साफ-सफाई का रुपए, गरीबी रेखा के कार्ड गरीब लोगों के बने और अपात्र लोगों को दिए जा रहे हैं। पात्र लोगों को आवास योजना (कुटीर) का लाभ नहीं मिल रहा।

ग्राम पंचायत सचिव को प्रभार न देते हुए सहायक सचिव से कार्य कराने के योजनाओं का रुपए व्यक्ति विशेष लोगों के खाते में सारी योजनाओं का रुपए डालकर भ्रष्टाचार किया है। सरपंच एवं सहायक सचिव के घर परिवार के लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है और घर परिवार के लोगों को नकली वेंडर बनाकर इन लोगों के खाते में पैसा डालकर भ्रष्टाचार किया गया है।

गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ सरपंच एवं सहायक सचिव की मनमानी से चुनिंदा लोगों को ही फायदा मिल पा रहा है। आवेदन पत्र पर गंभीरतापूर्वक निष्पक्ष जांच की जाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की, जिससे की आम जन मानस को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।