Sunday, October 12

गुना के किसानों के लिए काम की खबर:सोमवार से सहकारी समितियों पर मिलेगा खाद; किसानों को विपणन केंद्र पर नहीं आना पड़ेगा

गुना। किसानों को खाद अब सहकारी समितियों पर ही उपलब्ध रहेगा। उन्हें डबल लोग केंद्रों तक नहीं जाना पड़ेगा। सोमवार से समितियों से किसानों को खाद मिल सकेगा। किसान शहरी केंद्रों तक आने के बजाय सहकारी समितियों से ही खाद ले सकते हैं। DMO गोदाम पर लगातार बढ़ रही किसानों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिले में 29 सहकारी समितियों से खाद वितरण किया जाएगा।

उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि डीएपी उर्वरक की वितरण व्‍यवस्‍था को सुचारू रूप से करने हेतु नई व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत किसानों को गुना में डीएमओ गोदाम वितरण केन्‍द्र पर नहीं आना पड़ेगा। इसके लिए जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक गुना की शाखाओं के तहत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में खाद वितरण किया जाएगा। समिति के सभी सदस्य किसानों के लिए DAP उर्वरक सोमवार को उपलब्‍ध रहेगा। संबंधित समिति के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के समिति सदस्‍य किसान DAP का उठाव अपनी सुविधा अनुसार कर सकते है।

इन समितियों पर उपलब्ध रहेगा DAP

-शाखा गुना अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बजरंगगढ, चकदेवपुर, ढोलबाज, पगारा, बरखेड़ागिर्द तथा छीपोन

-शाखा म्‍याना अंतर्गत मगराना, खोंकर, धमनार, भदौरा, टकनेरा

-शाखा आरोन अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रामपुर, भादौर, डगराई

-शाखा राघौगढ़ अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति राघौगढ़, गावरी, बहूखेड़ी, तुलसीखेडी, सींगनपुर, बांसाहेड़ा

-शाखा चांचौड़ा अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चांचौड़ा, खातोली, रमडी

-शाखा बमोरी अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति विशनवाडा, रामपुर कालोनी, परवाह, बमोरी तथा गढ़ला ऊजारी