Wednesday, October 8

भोपाल एक्सप्रेस में आग:ट्रेन की चपेट में जानवर आने से झांसी के पास पार्सल बोगी के नीचे लगी आग; बोगियों में धुआं भरने पर रुकवाई ट्रेन

हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन जा रही भोपाल एक्सप्रेस 02155 में बुधवार देर रात आग लग गई। आग इंजन की बोगी के बगल में पार्सल बोगी के पहियों में लगी थी। राहत की बात है कि घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

भोपाल एक्सप्रेस रात 2.36 बजे झांसी जंक्शन से तीन किमी पहले झांसी ए-कैबिन के पास ट्रेन की कुछ बोगियों में धुआं भराने लगा। इसकी शिकायत लोगों ने ट्रेन में मौजूद स्टाफ से की। स्टाफ ने भोपाल कंट्रोल रूम को मैसेज किया। जिसके बाद 2.40 बजे गाड़ी को रोका गया। स्टाफ ने नीचे उतर कर देखा तो इंजन के बगल की पार्सल बोगी के पहियों में आग लगी हुई थी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में एक जानवर आ गया था, जिसके कारण बोगी के पहिए के नीचे आग लग गई। एसी मैकेनिक और अन्य स्टाफ ने कुछ ही देर में आग पर काबू पाया। जिसके बाद 3.08 बजे गाड़ी को आगे बढ़ाया गया। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने कहा कि गाड़ी के आगे जानवर आ गया था। गाड़ी 20-25 मिनट के लिए खड़ी हुई थी।