Saturday, October 4

अप-डाउनर्स एसोसिएशन का पैदल मार्च:एमएसटी सुविधा शुरू करने की मांग को लेकर विदिशा से सीएम आवास तक करेंगे पद यात्रा

विदिशा के रेलवे अप-डाउनर्स एसोसिएशन के सदस्य अपनी अनेक मांगों को लेकर विदिशा रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री निवास भोपाल तक पदयात्रा प्रारंभ की। रविवार सुबह विदिशा रेलवे स्टेशन से उनकी यह पदयात्रा शुरू हुई। रेलवे अप-डाउनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कमलेश सेन ने बताया कि अपनी अनेक और जरूरी मांगों को लेकर हम रेलवे स्टेशन मास्टर से लेकर रेल मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं। अब तक हमारी सुनवाई नहीं हुई है। सभी जगह सिर्फ आश्वासन मिला है निराकरण कहीं नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि एमएसटी लंबे समय से बंद होने के कारण भोपाल नौकरी करने जा रहे लोगों के लिए सड़क मार्ग से जाना जान जोखिम में डालने जैसा है। उन्होंने बताया कि कई अपडाउनर्स सड़क दुर्घटना में मारे गए हैं। अप-डाउनर अरुण अवस्थी राजू का कहना है की 16 महीने हो चुके हैं परेशान होते हुए, स्कूल से लेकर टाकीज सब खुल चुका है, फिर हमारे साथ ही भेदभाव क्यों। मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी भी अप-डाउनर के पक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने भी एसोसिएशन की मांग पूरी करने का निवेदन किया है। उनका कहना है कि विदिशा से रोज लगभग 5000 लोग रोज नौकरी के लिए अप डाउन करते हैं। अभी उन लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पदयात्रा 12 तारीख को भोपाल पहुंचेगी जहां के पहले मुख्यमंत्री निवास पर ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद डीआरएम ऑफिस जाकर अपनी मांग के लिए एक बार गुहार लगाएंगे। इस पद यात्रा का कई जगह स्वागत किया गया।