Friday, October 3

विदिशा प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई:हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने ब्रिज के नीचे से हटाए अतिक्रमण, 10 साल पहले नगर पालिका ने ही आवंटित की थी जमीन

गांधी चौक नीमताल और पुरानी हॉस्पिटल के बीच ओवर ब्रिज के नीचे के एक हिस्से को नगर पालिका विदिशा ने करीब 10 साल पहले दीपक जड़िया को आवंटित किया था। दीपक ने उस जगह पर छोटी-छोटी तीन से चार दुकानें बनाई हैं और उनका उपयोग अन्य व्यक्तियों द्वारा किया जाने लगा है।

नगर पालिका ने टैक्स और अन्य राशि जमा न करने के कारण दीपक को नोटिस जारी किया है। दीपक नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट चला गया। जहां 2 दिन पहले उनके खिलाफ ही फैसला आया। जिसमें उस जगह को खाली करके नगरपालिका को सौंपने के लिए कहा है। नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह ,एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा की मौजूदगी में दुकानों को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया।

जैसे ही प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने जेसीबी मशीन सहित अन्य दल पहुंचा तो वहां के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। प्रशासन के दलबल के आगे किसी की नहीं चल पाई और सब दुकानदार अपनी दुकानों से सामान बाहर निकालकर दुकान खाली कर दी। सीएमओ सुधीर सिंह ने बताया कि इस रोड पर आवाजाही ज्यादा होने और मार्ग संकरा होने के कारण इसे टू-वे करने का विचार है और ब्रिज के बाईं ओर से एक रास्ता सीधा नीम ताल से जोड़ा जाएगा। जिससे ट्रैफिक में भी राहत मिलेगी, साथ ही नगरपालिका ने अन्य दुकानों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया है ।