Friday, October 3

शूटिंग की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रसिद्धी ने जीता सिल्वर:भोपाल की बेटी हैं प्रसिद्धी महंत, रात 12 बजे डॉक्टर पिता-मां को वीडियो कॉल कर दिखाया मेडल; बोलीं- जिदंगी का सबसे बड़ा दिन

पेरू के लीमा में चल रही शूटिंग की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भोपाल की बेटी प्रसिद्धी महंत ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। रात 12 बजे प्रसिद्धी ने डॉक्टर पिता और मां को वॉट्सएप पर वीडियो कॉल कर मेडल दिखाया और बोलीं कि जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है। मेडल देख पिता, मां और बहन खुशी से झूम उठे। प्रसिद्धी ने तीसरी वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला मेडल जीता है। जबकि नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज को मिलाकर करीब 10 मेडल वह जीत चुकी हैं।

प्रसिद्धी का मुकाबला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर महिला में गोल्ड मेडल के लिए यूएसए की खिलाड़ी से मुकाबला था। कुछ ही पाइंट से वह गोल्ड जीतने से चूक गईं, लेकिन देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हो गई।

भोपाल में जोरदार स्वागत की तैयारी

चैंपियनशिप 27 सितंबर से लीमा में शुरू हुई है। गोल्ड मेडल के लिए 7 अक्टूबर को मैच हुआ। जिसमें प्रसिद्धी ने सिल्वर मेडल जीता। चैंपियनशिप 10 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद प्रसिद्धी टीम के साथ भारत लौटेगी। भोपाल में जोरदार स्वागत किए जाने की तैयारी चल रही है।

9वीं में थी तभी से शूटिंग खेलने लगी, पेरेंट्स ने भी हौंसला दिया

प्रसिद्धी जब 9वीं क्लास में थी, तभी से उसे शूटिंग का शौक लग गया। पिता डॉ. पीडी महंत और मां डॉ. सीमा महंत से बोलीं कि मुझे शूटिंग में हाथ आजमाने हैं। यह सुन माता-पिता उसे हौंसला दिया और फिर प्रसिद्धी शूटिंग करने लगी। वह एनसीसी कैडेट भी रह चुकी हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला मेडल

21 वर्षीय प्रसिद्धी मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ले रही हैं। अब तक वह नेशनल लेवल की कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं और मेडल भी जीते हैं, लेकिन 2 जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहुंचने के बाद भी वह कोई मेडल नहीं जीत सकी थी। उसे कामयाबी मिली तीसरे वर्ल्ड चैंपियनशिप में।

पिता बोले- नवरात्रि के पहले दिन बेटी ने दिया बड़ा तोहफा

प्रसिद्धी के पिता डॉ. महंत भोपाल के मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं। वहीं मां डॉ. सीमा महंत दतिया मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं। दो बेटियों में प्रसिद्धी बड़ी है। छोटी बेटी समृद्धी 12 क्लास में पढ़ाई कर रही है। पिता डॉ. महंत का कहना है कि नवरात्रि के पहले दिन बेटी ने बड़ा तोहफा दिया है।