
खंडवा लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा में कांग्रेस सबसे पहले आगे रही है। लेकिन संगठनात्मक तौर पर मजबूती का दावा करने वाली BJP अब तक उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ BJP नेता कांग्रेस से राजनारायणसिंह के टिकट के बाद अपने पक्ष को मजबूत मान रहे है तो चौंकाने वाला उम्मीदवार लाने की बात कह रहे है।
इधर, दावेदारों की लिस्ट में सांसद नंदकुमारसिंह के बेटे हर्षवर्धनसिंह का नाम पहले नंबर पर है। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बयान दे चुके है कि भाजपा परिवार या वंशवाद की पोषक नहीं है, यह सब कांग्रेस में चलता है। इसके साथ दो दिन पहले खंडवा और बुरहानपुर के दौरे पर आए BJP के प्रदेश चुनाव प्रभारी मुरलीधर राव कह चुके है कि BJP चौंकाने वाला उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के संसदीय क्षेत्र के नेता भी हैरान है कि, आखिर पार्टी किसे उम्मीदवार बनाएगी।
राजनीतिक पंडित कहते है कि, हर्षवर्धनसिंह चौहान को परिवार वाद के चलते किनारे किया जा रहा है तो कैलाश विजयवर्गीय, अर्चना चिटनीस, कृष्ण मुरारी मोघे के अलावा ज्ञानेश्वर पाटिल, राजपालसिंह तोमर, अशोक पालीवाल पहले से दावेदार है। फिर चौंकाने वाला उम्मीदवार कौन हो सकता है। आज बुधवार शाम तक उम्मीदवार की घोषणा होने की संभावना है।
– राजपालसिंह तोमर के नाम दो बार हो चुका मंथन
BJP संगठन ने दावेदारों के तौर पर नंदकुमारसिंह के करीबी राजपालसिंह तोमर (देशगांव) का नाम भी रखा है। भोपाल व दिल्ली में उनके नाम मंथन भी हो चुका है। हालांकि, संगठन ने सत्ता पक्ष के लोगों से राजपाल के नाम पर सहमति नहीं ली है। सरकारी नौकरी छोड़कर भाजपा में आए राजपाल 2011 से 2015 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके है। परिवार भाजपा समर्पित है। इससे पहले वे छैगांवमाखन मंडल में युवा मोर्चा और भाजपा से अध्यक्ष रहे।
– चिटनिस, पाटिल और पालीवाल को समर्थक बता रहे उम्मीदवार
इधर, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, वरिष्ठ नेता ज्ञानेश्वर पाटिल और खंडवा से महादेवगढ़ संरक्षक (हिंदू नेता) अशोक पालीवाल को उनके समर्थक उम्मीदवार मान रहे है। तीनों नेताओं के समर्थक 1001 परसेंट दावा कर रहे है कि उनका नेता ही BJP से उम्मीदवार होगा।