Monday, September 22

गंजबासौदा -नवयुवक रजक समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया

samjगंजबासौदा

नवयुवकरजक समाज द्वारा सोमवार दोपहर संत गाडगे की जयंती पर सावरकर चौक से चल समारोह निकाला गया। जो मुख्य मार्गों से होता हुआ नया बस स्टैंंड स्थित रामलीला मैदान तक पहुंचा। जहां चल समारोह का समापन किया गया।

चल समारोह के दौरान ट्रैक्टर ट्राली और रथ पर गाडगे महाराज की आकर्षक झांकियां सजाई गई थी। समाज की महिलाएं चल समारोह के दौरान डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों पर नृत्य करती हुई चल रहीं थी। दो युवक घोड़े पर सवार हाथों में ध्वज लेकर चल समारोह की अगुवाई कर रहे थे।

झांकियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आई मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों के दौरान दिल दिल घोड़ी ने जमकर नृत्य किया। मुख्य मार्गों से निकले चल समारोह का कई स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद थे।

संत गाडगे जयंती चल समारोह में नाचती-गाती निकली युवतियां