Monday, September 22

शरद पवार प्रधानमंत्री बनें तो खुशी होगी

नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी नहीं, शरद पवार का नाम लिया है। शिंदे ने कहा कि पवार प्रधानमंत्री बने तो उन्हें खुशी होगी। शिंदे ने प्रधानमंत्री पद के लिए पवार के नाम का समर्थन करके चौंका दिया है। पार्टी लाइन से अलग बोलते हुए उन्होंने कहा कि शरद पवार प्रधानमंत्री बने तो उन्हें खुशी होगी। सूत्रों का मानना है कि हो सकता है कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टियां प्रधानमंत्री पद के उम्मीदबार के लिए मतभेद पैदा कर सकती हैं। दिग्गज कांग्रेसी शिंदे ने अपने संसदीय क्षेत्र सोलापुर में कहा, शरद पवार ही मुझे राजनीति में लाए थे। वह 1992 से पीएम पद की रेस में हैं, लेकिन वह दिल्ली की राजनीति के शिकार हुए। अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे खुशी होगी। सुशील शिंदे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पीएम पद के लिए राहुल गांधी के नाम का ऐलान की चर्चा फिजा में है। माना जा रहा है कि कांग्रेस इसी महीने राहुल के नाम के ऐलान का मूड बना चुकी है। ऐसे में शिंदे का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि कांग्रेस के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। इससे पहले भी राहुल की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस में मतभेद की खबरें आ चुकी हैं। कांगे्रस की अहम सहयोगी एनसीपी भी राहुल की उम्मीदवारी को लेकर बहुत खुश नहीं है, इसके संकेत भी मिलते रहे हैं। पिछले साल जब राहुल को आगे बढ़ाए जाने पर खुद शरद पवार ने चुटकी ली थी। पवार से जब राहुल को मिली नई जिम्मेदारी और उनकी अगुवाई में काम करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमारी पार्टी में ऐसी नौबत नहीं आई है कि हमें सुप्रिया सुले की अगुवाई में काम करना पड़े।
शिंदे के बयान के मायने
शिंदे का बयान इस लिहाज से अहम है कि कांग्रेस में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उतारने की तैयारी चल रही है। शरद पवार कांग्रेस के सहयोगी हैं और प्रधानमंत्री बनने की उनकी संभावनाएं उनके कांग्रेस से अलग हो जाने के हालात में ज्यादा खरी होंगी।