Saturday, September 27

1067 खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन:टैलेंट हंट 4 सितंबर तक, पहले दिन 200 खिलाड़ियों को बुलाया लेकिन 125 पहुंचे

स्कूल शिक्षा विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग और जनजाति कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेलों को प्रोत्साहित करने व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन में जिलेभर के स्कूली खिलाड़ी शामिल हुए। विभिन्न खेलों में उनकी रूचि के अनुसार भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। सात विभिन्न प्रकार के चरणों में उनका परीक्षण किया जा रहा है। सभी चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को संभाग के लिए चयनित किया जाएगा। संभाग के बाद प्रदेश स्तरीय मुकाबले होंगे। उन में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को खेल एकेडमी में निशुल्क पढ़ाई और खेलों के प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा।

इसके लिए 1067 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें 12 से 18 वर्ष उम्र तक के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। मंगलवार से शुरू हुआ यह टैलेंट सर्च 4 सितंबर तक चलेगा। पहले दिन 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनके सात तरह के फिजीकल टेस्ट लिए गए। जिसमें खिलाड़ियों की ऊंचाई, वजन, फ्लेमिंगो बॉडी बैलेंस, 50 और 600 मीटर की दौड़, पुशअप और सिटअप, लचीलापन का टेस्ट लिया गया।

200 खिलाड़ियों को रोज भेज रहे मैसेज: जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील ने बताया कि 18 खेलो में प्रतिभा खोज के लिए कुल 1067 खिलाड़ियों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन किया गया था। पंजीकृत खिलाड़ियों को संचालनालय भोपाल द्वारा 200-200 बच्चों को प्रति दिवस मैसेज के माध्यम से सूचना भेजी गई है।