Friday, September 26

दो वर्ष से लगा ताला:सफाई नहीं, कल से खुलेंगे 6वीं से 12वीं तक के स्कूल, मार्च 2020 से संस्थानों को बंद कर दिया गया था

हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों के बाद 1 सितंबर से सरकार ने मिडिल स्कूल खोलने का फरमान जारी कर दिया, लेकिन 1 सितंबर से खुलने वाले स्कूलों को लेकर स्थानीय प्रबंधन ने अब तक कोई तैयारी नहीं की। कई जगह तो स्थिति यह है कि कई स्कूलों के ताले पिछले 2 साल से खुले ही नहीं। कई जगह तो क्लास रूम में गंदगी है और बारिश में सफाई तक नहीं हुई। इन सब अव्यवस्थाओं के बीच स्कूलों में क्लास लगाना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। कोरोना संक्रमण का खतरा शुरू होते ही मार्च 2020 से शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था।

हाल ही में हाई व हासे स्कूलों में 50% क्षमता के साथ क्लास शुरू कर दी गई। छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जिला शिक्षाधिकारी एके मुदगिल ने बताया कि 1 सितंबर से 6वीं से 12वीं तक की सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लगाने की अनुमति जारी की है। छात्रों को विद्यालय में तभी शामिल किया जाएगा जबकि वह अभिभावकों की सहमति लेकर आएंगे।