
जिले में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। लगातार दो दिन से शहर में तेज बारिश हो रही है। इसी तरह तेज बारिश होती रही तो विदिशा तहसील में बारिश का कोटा औसत तक आ सकता है। जिले में विदिशा और गुलाबगंज तहसील ही ऐसी हैं जहां बारिश 80 सेमी से कम हुई है, जबकि जिले में अब तक औसत बारिश का आंकड़ा 97.65 सेमी तक पहुंच गया है।
वहीं विदिशा तहसील में अब तक 78.1 और गुलाबगंज में 76 सेमी बारिश दर्ज की गई है। विदिशा तहसील में रविवार को 3.5 सेमी बारिश दर्ज की गई थी, वहीं सोमवार को भी करीब 4 सेमी से ज्यादा बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर ने बताया कि ओडिशा-आंध्रप्रदेश में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते 2 सितंबर तक इसी तरह कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। उम्मीद है कि विदिशा जिले में 2 सितंबर तक अच्छी बारिश होगी।
दोपहर और शाम को हुई तेज बारिश : शहर में रविवार की तरह सोमवार को भी तेज बारिश हुई। पहले सुबह मौसम साफ था लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद काली घटाएं छा गईं और 1.15 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम को फिर बारिश शुरू हो गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक तेज बारिश होती रही। शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं।
आगे क्या: हो सकती है रोजाना 5 सेमी तक बारिश
सीहोर कृषि कॉलेज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि बंगाली की खाड़ी में नया सिस्टम बन गया है, जिसके प्रभाव से अंचल में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। यह 5 सितंबर तक चलने की उम्मीद है। इस दौरान प्रतिदिन 5 से 6 सेमी बारिश होने की संभावना बन रही है।