Monday, September 22

गंजबासौदा-आरएसएसकी बाल शाखाओं के स्वयंसेवकों ने किया प्रदर्शन

rssगंजबासौदा| आरएसएसकी बाल शाखाओं के बाल स्वयं सेवकों ने रविवार शाम मिल रोड स्थित टीटी जैन पाठशाला में ,शारीरिक और बौद्धिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। वर्षभर आयोजित शाखाओं में बाल स्वयंसेवकों को शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया था। वार्षिक उत्सव इसका प्रदर्शन किया गया। शहर में पांच बाल शाखाएं संचालित है। वार्षिक उत्सव में स्वयंसेवकों ने शारीरिक कौशल का सामूहिक प्रदर्शन दिया। रूपेश जैन द्वारा स्वयं सेवकों को बौद्धिक ज्ञान दिया गया। इस मौके पर उदयसिंह तोमर ,महेश सोनी ,रविन्द्र जैन सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक मौजूद थे