
भोपाल में सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स खुल गए हैं। इनमें अक्षय कुमार अभिनीत ‘बेल बॉटम’ मूवी दिखाई जा रही है। बड़े पर्दे पर 4 महीने बाद नई मूवी आई है, लेकिन पहले दिन गुरुवार को 20% दर्शक भी नहीं मिले थे। दूसरे दिन शुक्रवार को भी वैसा ही हाल है। पहले शो में बहुत कम दर्शक मूवी देखने पहुंचे। संचालकों को उम्मीद है, राखी के बाद अच्छी बुकिंग होगी। एक बार फिर से सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स दर्शकों की भीड़ से गुलजार होंगे।
शुक्रवार को पहला शो दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। अल्पना सिनेप्लैक्स में पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन दर्शकों की संख्या कम रही। मैनेजर हनुमान यादव ने बताया, 5 दर्शकों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। दोपहर 3, शाम 6 और रात 9 बजे वाले शो में भी विंडो व ऑनलाइन बुकिंग अच्छी होने की उम्मीद है। ज्योति टॉकीज के मैनेजर राकेश नरूला का कहना है, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन शुक्रवार को दर्शक और भी कम हो गए। राखी के बाद ही दर्शकों की अच्छी संख्या मूवी देखने आएगी।
लगातार रिलीज होगी नई मूवी, इसलिए होगी अच्छी बुकिंग
सिनेमाघर-मल्टीप्लैक्स के संचालकों का कहना है कि अक्षय कुमार स्टारर ‘बेल बॉटम’ के बाद अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी स्टारर ‘चेहरे’ और हालीवुड की ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-9’ जैसी नई मूवी रिलीज होगी। इससे दर्शकों की भीड़ बढ़ेगी और अच्छी बुकिंग होगी।
शो चालू रहेंगे
इधर, संचालकों ने निर्णय लिया है कि भले ही दर्शकों की भीड़ कम हो, लेकिन सभी शो चालू रखे जाएंगे। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने के बाद समस्या नहीं आएगी।