जबलपुर। सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। नर्मदा एक्सप्रेस 18233 का सुबह 8.45 बजे प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची ही थी कि, इंजन से पांचवी बोगी एस-1 कोच का बफर जोन टूट गया। दोनों इंजन को जोडऩे का काम करता है। टूटने के बाद टे्रन पटरी पर पलटने सकती है।
टे्रन के 16 डिब्बो में बैठे 1 हजार से अधिक यात्रियों की जान इससे खतरे में आ सकती थी। बफर जोन टूटने से टे्रन 9.30 बजे रवाना हुई। नया लगाने में 20 मिनिट लगा। इसका मटेरियल फेलियर बताया गया है, जिसे भोपाल वर्कशॉप में टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा