Wednesday, September 24

फल-सब्जी बाजार शिफ्ट करने पर सड़क पर ठेले लगाकर चक्काजाम:सावरकर बाल विहार के पास दुकान लगाने के लिए राजी नहीं हैं फल-सब्जी विक्रेता

माधवगंज पर सब्जी की दुकानें शिफ्ट किए जाने को लेकर विक्रेताओं और नपा कर्मियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। सब्जी विक्रेताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़क पर अड़ाकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर जहां पुलिस बल और नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह सहित नपा के अधिकारी भी पहुंच गए थे।

दरअसल मंगलवार को माधवगंज में नगरपालिका कर्मी सब्जी और फल विक्रेताओं को सावरकर बाल विहार के पीछे स्थित गोदाम की जगह पर शिफ्ट करने की कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। दुकानदारों ने नपा कर्मियों पर गाली-गलौंज करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर ठेले अड़ाकर चक्काजाम कर दिया। जबकि नपा ने पूर्व में इनसे बांड भरवाकर सावरकर बाल विहार के पीछे शिफ्ट करने की कार्रवाई की थी।

आवागमन में होती है परेशानी

सब्जी मंडी लगने की वजह से आवागमन में परेशानी होती है। जबकि बाल विहार के पीछे गोदाम की जगह पर नपा द्वारा फल-सब्जी के बाजार की व्यवस्था की गई है।
-सुधीर सिंह, सीएमओ नपा विदिशा।