
देवशयनी एकादशी पर मंगलवार को उदयगिरि परिक्रमा निकाली गई। प्रदेश पुजारी महासभा ने इस आयोजन में एक अनूठी पहल की। एकादशी पर यह परिक्रमा 11 वर्ष की एक कन्या के सानिध्य में निकाली गई। इसके अलावा इस परिक्रमा में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने जिले में अच्छी बारिश होने व कोरोना की तीसरी लहर न आने की भगवान से प्रार्थना की।
उदयगिरि की यह परिक्रमा सुबह 7 बजे श्री बालाजी मंदिर से भगवान की पूजन आरती के साथ शुरू हुई। पूजा अर्चना के बाद कोविड गाइड लाइन के तहत सिर्फ 8 श्रद्धालुओं व 11 वर्षीय कन्या साक्षी कुशवाहा के साथ यह परिक्रमा शुरू हुई। उदयगिरि में सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह यादव ने ध्वज का पूजन किया। जबकि पुट्ठा मिल मंदिर समिति ने परिक्रमा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को फलाहार कराया। परिक्रमा में मुख्य रूप से अर्चना शर्मा, शीतल पुरोहित, राधिका कुशवाह, रघुवर दयाल उपाध्याय, सरदार कुशवाह, नेतराम कुशवाह, सुदर्शन विश्कर्मा, सज्जन सिंह यादव आदि सम्मिलित हुए। पंडित संजय पुरोहित ने बताया कि मार्च के बाद पहली बार देवशयनी एकादशी पर यह पैदल परिक्रमा की गई।