Wednesday, September 24

पंचायतकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल:कहा – मांगे नहीं मान रही सरकार; भीकनगांव CEO सुसाइड केस में बरती जा रही ढिलाई

पिछले सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद पंचायतकर्मियों ने इस सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। उनके अनुसार सरकार द्वारा मांगें नहीं मानी जा रही है। वहीं मानसिक रुप से प्रताड़ित होकर जान गंवाने वाले भीकनगांव जनपद सीईओ राजेश बाहेती सुसाइड केस में भी ढिलाई बरती जा रही है। मामले में सभी पहलुओं पर जांच होनी चाहिए।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के आव्हान पर पंचायतकर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल जारी है। हड़ताल को सभी पंचायत संगठनों का समर्थन है। मांगों में वेतन विसंगतियों को दूर करने के साथ रोजगार सहायकों की सेवा नियमित किए जाने आदि मांगे है। राजनीतिक दबाव झेल रहे अफसरों को विशेष अधिकार दिए जाए। ताकि उन्हें आत्महत्या जैसा कदम न उठाना पड़े।