Wednesday, September 24

कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा:सामूहिक नहीं कोविड गाइड लाइन में ही अदा होगी नमाज,मुस्लिम समाज के साथ कलेक्टर की बैठक हुई

मुस्लिम समाज द्वारा कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा 21 जुलाई को मनाया जाएगा। आगामी त्योहारों को लेकर सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक रखी गई। इस बैठक में कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने गृह विभाग द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के दायरे में रहकर त्योहार मनाए जाने की बात कही। साथ ही सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि त्योहारों में भीड़ ना जुटाई जाए।

इस बैठक के दौरान मुस्लिम त्योहार कमेटी के जिला अध्यक्ष मुआज कामिल ने ईद पर सामूहिक नमाज कराने की अनुमति भी मांगी। इस पर कलेक्टर ने गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का हवाला देकर तय संख्या हिसाब से ही नमाज अदा करने की बात कही। इस बैठक में विभिन्न धर्मों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।