
रेलवे स्टेशन पार पूर्वी बस्ती के नागरिकों ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन को ज्ञापन सौंपकर बुनियादी समस्याएं उपलब्ध कराने और विकास कराने की मांग की। पूरी बस्ती के लोगों का कहना था कि नगर पालिका सीमा वृद्धि का प्रस्ताव पिछले 2 सालों से भोपाल में पड़ा है।
उसे शासन से स्वीकृति नहीं मिली। इस बस्ती को नगर पालिका क्षेत्र में जोड़ने का प्रस्ताव उसमें शामिल था। लेकिन हालत यह है कि 500 से ज्यादा परिवार इस बस्ती में रह रहे हैं। सभी बुनियादी समस्याओं को लेकर परेशान हैं। ग्राम पंचायत पर फंड उपलब्ध नहीं होता। इसलिए विकास नहीं हो पा रहा। बस्ती की गलियां बारिश के दौरान कीचड़ से सराबोर रहती है। जल निकास के लिए कोई प्रबंध नहीं है। जबकि रेलवे स्टेशन तक नगर पालिका सीमा लग रही है। बस्ती और नगर की सीमा के बीच सिर्फ रेलवे स्टेशन है। इसलिए हमारी समस्या मुख्यमंत्री और शासन तक पहुंचाएं उसका निराकरण कराएं।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों अधिकारियों से कई बार इस मामले में शिकायत व चर्चा की जा चुकी है। लेकिन कोई हल नहीं निकला। हमें उम्मीद थी परिसीमन प्रस्ताव जाने के बाद उसे स्वीकृत मिल जाएगी। लेकिन अटका हुआ है जनप्रतिनिधि भी इस मामले में दबाव नहीं बना रहे। इसके कारण समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। ज्ञापन देने वालों में मोहनलाल जैन ,नीलेश राय, के एस पाल,विनीत श्रीवास्तव, संतोष सिसोदिया ,संजू राय,पिंटू पाल ,शैलेश श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद थे।