
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के स्थित शेरपुरा देसी कलारी के पास रविवार की रात करीब 8.30 बजे एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक अनिल रैकवार मोहन गिरी का निवासी है, जिसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है।
मृतक की शराब कलारी के पास स्थित मछली मार्केट में दुकान थी। जानकारी के मुताबिक चाकू के गंभीर घाव होने से अनिल की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटनास्थल पर बाइक जलाने की भी जानकारी मिली है। खबर लिखे जाने तक आरोपी का पता नहीं चल सका था। मौके पर परिजन भी थाने में पहुंच गए थे। मृतक की चाची का कहना था कि कोई अज्ञात युवक उसके भतीजे के साथ गाली गलौज कर रहा था। मृतक अनिल रैकवार के छोटे-छोटे बच्चे हैं।
सीएसपी विकास पांडे का कहना है कि शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मर्ग कायम कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।