Wednesday, September 24

जिला अविकारी अधिकारी ने की व्यवस्था:रात में एल ई डी लाइटों से नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर रोशन होगा

नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर अब रात को एलईडी लाइटों की रोशनी से जगमगाएगा जिला अविकारी अधिकारी ने परिसर के लिए पांच एलईडी लाइट प्रदान की है। वह परिवार सहित मंदिर की कला संस्कृति हो देखने आए थे।

रात को अंधेरा देखने के बाद उन्होंने परिषद के लिए यह लाइटें प्रदान की। एलईडी लाइट ओके लगाए जाने के बाद परिसर का अंधेरा दूर हो गया। जैसे ही रात होती है एलईडी लाइट जलने के कारण मंदिर परिसर सफेद रोशनी से जगमग आने लगता है। नीलकंठ महादेव मंदिर परमाल बंश काल के दौरान बनाया गया था। इसकी शिल्प कला प्रदेश के खजुराहो मंदिरों से काफी मेल खाती है। इसे देखने पर्यटक आते हैं। लेकिन आसपास के ग्रामीणों के लिए यह भगवान महादेव का मंदिर श्रद्धा का बड़ा केंद्र है।