Wednesday, September 24

नदी में डूबने से पटवारी की मौत:इंदौर के 8 पटवारी दोस्त पिकनिक मनाने बड़वाह के जंगल में गए थे, चोरल नदी में डूबने से एक की मौत; इंटरनेट पर सर्च की थी जगह

इंदौर में 8 पटवारियों का एक दल रविवार को पिकनिक मनाने 60 किमी दूर बड़वाह के जंगलों में गया। बलवाड़ा थाना क्षेत्र के काटकूट रोड पर बरझर वन क्षेत्र में चिड़िया भड़क पिकनिक स्पॉट का लुत्फ उठाया। यहां चोरल नदी में तीन दोस्त नहाने गए, गहरे पानी में डूबने से एक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही छिंदवाड़ा निवासी परिजन सिविल अस्पताल बड़वाह पहुंचे।

8 पटवारी दोस्त इंटरनेट पर इस स्थान को सर्च कर इंदौर से चिड़िया भड़क घूमने आए, लेकिन चोरल नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से पटवारी शहजाद उर्फ सज्जाद पिता शेख हबीब की मौत हो गई। वह खाना खाने के बाद 3 दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा। दोस्तों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। जब तक वह बेहोश हो चुका था। दोस्तों ने 108 को फोन किया। जहां से उसे शासकीय अस्पताल बड़वाह लाया गया। मर्ग कायम कर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

– इंदौर के बिचौली हापसी में हल्के में पदस्थ थे

मृतक पटवारी शहजाद उर्फ सज्जाद मूल रूप से छिंदवाड़ा का रहने वाला है। वर्तमान में भंवरकुआं इंदौर में निवास कर रहा था। उसकी पोस्टिंग बिचौली हापसी हल्के में थी। सूचना मिलने पर स्थानीय राजस्व अमला घटनास्थल पर पहुंचा। डेथबॉडी को सिविल अस्पताल के मरचुरी रूम में रखा गया। सोमवार सुबह पीएम होने के बाद डेथबॉडी परिजन के सुपुर्द की जाएगी।