Tuesday, September 23

बीना रिफाइनरी को आईएमएस अवॉर्ड

बीना। भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड को लोकार्पण के महज ढाई साल में नीदरलैंड की संस्था मेसर्स डीएनवी ने आइएमएस प्रमाण पत्र प्रदान किया है। क्वालिटी, पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए दिए गए इस अवॉर्ड में आईएसओ 9001-2008, आईएसओ 14001ञ2004 एवं ओएचएसएएस 18001-2007 सन्निहित हैं। प्रमाण पत्र देने से पहले डीएनवी के लीड ऑर्डिटर समेत टीम ने बीना रिफाइनरी, बीना हिस्पेच टर्मिनल, पाइप लाइन, वॉडीनार, आणंद, भिवानी के पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया। सितंबर में रिफाइनरी आए लीड ऑडिटर अनिल गुप्ता ने अपनी टीम के साथ बीना रिफाइनरी के वर्किंग कल्चर, सेफ्टी उपाय, स्वास्थ्य पर किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया था। वित्त, प्रशासनिक, एचआर, इंजीनियरिंग, आईटी सेक्टर में लगभग हर कर्मचारी से मुलाकात कर कार्य के दौरान मिलने वाले वातावरण पर चर्चा की। बीओआरएल के सीनियर एचआर मैनेजर केपी मिश्रा ने बताया कि टीम दस दिनों तक यहां रही। लोकार्पण के महज ढाई साल में रिफाइनरी को आईएमएस अवॉर्ड मिला है। मिश्रा के अनुसार देश में यह रिफाइनरी पहली है जिसे इतनी जल्दी अवॉर्ड/प्रमाण पत्र मिला है। यह प्रमाण पत्र एक साल के लिए रहेगा।