
नगरपालिका के फिल्टर प्लांट से रोजाना 22 एमएलडी यानी 2 करोड़ 20 लाख लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा
हाल ही में यहां से करीब 35 किमी दूर हलाली डेम से 20 एमसीएफटी पानी बेतवा के कालिदास बांध में छोड़ा गया है। इससे एक तो नपा का कालिदास बांध 5 फीट की गहराई तक भर चुका है वहीं दूसरी ओर डेम का बैक वाटर आने से सूखी बेतवा में भी लबालब पानी दिखाई देने लगा है। इस पानी से नगरपालिका जून महीने में करीब 25 दिनों तक शहर के 33 हजार से अधिक मकानों में पानी की सप्लाई कर सकेगी।
नगरपालिका के फिल्टर प्लांट से रोजाना 22 एमएलडी यानी 2 करोड़ 20 लाख लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है। इस संबंध में नगरपालिका के सहायक यंत्री एवं जलकार्य विभाग के प्रभारी अधिकारी वायएस भदौरिया का कहना है कि अभी कालिदास बांध में करीब 25 दिनों तक शहर में सप्लाई के लिए पानी का स्टाक है। यदि इस बीच 15 या 20 जून तक बारिश हो जाती है तो हलाली डेम से पानी नहीं मंगाना पड़ेगा। इसी पानी से काम चल जाएगा। यदि जून में जोरदार बारिश नहीं होती है तो फिर से पानी मंगाना पड़ेगा।
मेडिकल काॅलेज और जिला अस्पताल में 3 लाख लीटर पानी की रोज होगी सप्लाई
विदिशा के शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज और उसके सटे हुए माधवराव सिंधिया स्मृति जिला अस्पताल में रोजाना नगरपालिका द्वारा 3 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जा रही है। इससे मरीजों और अस्पताल के स्टाफ को यहां से पानी दिया जाता है। श्री भदौरिया का कहना है कि अप्रैल और मई के इस कोरोना काल में एक बार भी यहां पानी की सप्लाई प्रभावित नहीं हुई है। शहर के किसी संस्थान में एक साथ इतनी ज्यादा मात्रा में कहीं और पानी सप्लाई नहीं होता है।