Wednesday, September 24

MP में कई जगह ओले-बारिश:भोपाल, उज्जैन और सागर में बारिश, मंदसौर के सीतामऊ में गिरे ओले; एक्सपर्ट बोले- प्री मानसून का संकेत

इंदौर, ग्वालियर, होशंगाबाद, चंबल क्षेत्र में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान

मध्यप्रदेश में प्री-मानसून की आहट होने लगी है। प्रदेश के हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। रात करीब 7 बजे भोपाल और उज्जैन में बारिश शुरू हो गई। मंदसौर जिले के सीतामऊ में तेज आंधी के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। वहीं, सागर के खुरई तहसील में भी बारिश हुई। छिंदवाड़ा में दोपहर बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा, भोपाल समेत ग्वालियर, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन में मौसम सामान्य रहा।

मध्य प्रदेश में नौतपा के अंतिम दिन बुधवार को भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है। इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसमें होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है।

भोपाल के कई हिस्सों में रात करीब 7 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी।

इंदौर, गुना और ग्वालियर में दिन में मौसम साफ रहा। शाम को हल्के बादल छाए रहे। दिन भर उमस के कारण लोग परेशान रहे।

होशंगाबाद में मौसम साफ है। सुबह से तेज धूप निकली और दिनभर उमस रही। तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की है। इसमें सतना में 26.8 एमएम, दतिया में 26.2 एमएम, खजुराहो में 20.0 एमएम, उमरिया में 18.2 एमएम, पचमढ़ी में 13 एमएम, रीवा में 13 एमएम, सागर में 14.4 एमएम, गुना में 3.8 एमएम, इंदौर में 3.8 एमएम, रायसेन 5.8 एमएम और मंडला में बूंदाबांदी दर्ज की गई।