
उपभोक्ताओं को अब बिजली कंपनी के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। इस महीने से बिजली उपभोक्ताओं को मौके पर ही मीटर रीडिंग देखकर कर्मचारी बिल उपलब्ध कराएगा। अमूमन उपभोक्ताओं की शिकायत रहती थी कि उनको मीटर रीडिंग के अनुसार बिल नहीं दिया जा रहा है। बिजली की खपत कम हो रही है बिल उससे अधिक थमाया जा रहा है। इसके चलते उपभोक्ताओं को बिल लेकर बिजली कंपनी कार्यालय जाना पड़ रहा था।
इससे वहां भीड़ हो रही थी लेकिन अब राजधानी भोपाल की तरह ही यहां भी सिस्टम लागू किया जा रहा है। पर्ची के अनुसार उसे भुगतान करना पड़ेगा। बिजली कंपनी एई करण सिंह दौरे ने बताया कि उपभोक्ता पेमेंट मोबाइल से या ऑन लाइन कर सकते हैं। साथ ही जल्द ही मीटर रीडर वाचक को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इससे सामान्य उपभोक्ता जिनके पास मोबाइल या ऑन लाइन भुगतान के साधन नहीं हैं वह मौके पर ही भुगतान देकर रसीद प्राप्त कर सकेंगे।