Wednesday, September 24

विधायक शशांक भार्गव ने कहा:अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों की आर्थिक मदद करें

शासकीय शैक्षणिक संस्थानों को कोरोना की गाइड लाइन के चलते आर्थिक एवं कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में अशासकीय शैक्षणिक संस्थान संघ ने विधायक शशांक भार्गव को ज्ञापन दिया। इस पर श्री भार्गव ने प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग मप्र. शासन भोपाल एवं कलेक्टर विदिशा को पत्र लिखा है।

इसमें कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों के संचालक एवं उक्त संस्थाओं में कार्यरत शैक्षणिक स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी लॉकडाउन के कारण संस्थाएं लगातार बंद रहने से विषम आर्थिक हालात का सामना कर रहे हैं। अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों के हित में शासन स्तर से न्यायोचित मांगों का समुचित समाधान किए जाने का अनुरोध किया गया है।