
जय स्तंभ चौक पर बुधवार को जांच के दौरान 90 प्रतिशत दोपहिया वाहन चालकों के पास वाहनों के कागज नहीं पाए गए। जिन वाहन चालकों के पास वाहन के दस्तावेज नहीं मिले उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
एसडीएम राजेश मेहता ने जय स्तंभ चौक पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार दोजीराम अहिरवार के साथ वाहनों को रोका गया। उनसे वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा आदि के कागज दिखाने को कहा गया, लेकिन कार्रवाई के दौरान 10 प्रतिशत वाहन चालकों पर ही मौके पर कागजात मिले। 90 फीसदी वाहन चालकों पर कोई भी दस्तावेज नहीं मिले।
2 घंटे तक चली चेकिंग
ऐसे करीब 400 वाहनों की जांच की गई। इनमें 350 लोगों पर जुर्माना किया गया। अभियान में राजस्व विभाग और नगर पालिका के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यह अभियान 2 घंटे तक चला। अभियान की खास बात यह रही कि जांच के दौरान जो भी दोषी पाया गया उस पर समानता के साथ कार्रवाई की गई। एसडीएम सड़क के बीच में ही खड़े रहे और कार्रवाई का जायजा लेते रहे।