भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने वर्ष 2012 में आयोजित वर्ग दो व तीन की परीक्षाओं के कुल 157 संविदा शाला शिक्षकों की पात्रता निरस्त कर दी है। स्पेशल टास्क फोर्स की जांच में इन परीक्षार्थियों के रिजल्ट संदिग्ध पाए गए थे। इनमें संविदा शाला शिक्षक वर्ग दो के 73 तथा संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 के 84 परीक्षार्थी शामिल हैं। मंडल इनकी सूची जारी करेगा। साथ ही इन सभी परीक्षार्थियों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग को भेजने की तैयारी की जा रही है। इस मामले के आरोपियों के खिलाफ व्यापमं एमपी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराने जा रहा है। एसटीएफ की जांच में यह बात सामने आई कि इनके रिजल्ट नियमानुसार नहीं बने थे। वहीं कुछ परीक्षार्थियों के अंकों में फेरबल किया गया था। इधर, स्कूल शिक्षा विभाग भी सूची में शामिल परीक्षार्थियों का पता लगाएगा कि इनमें से कितनों की नियुक्तियां हो चुकी हैं। इसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई होगी। व्यापमं संचालक तरूण पिथोरे का कहना है कि एसटीएफ से सूची मिलने के बाद खुद व्यापमं ने भी अपने स्तर पर रिजल्ट की पड़ताल की थी, जिसमें भी परीक्षार्थियों के रिजल्ट गलत तरीके से बनना सामने आया है। व्यापमं ने रिजल्ट में गड़बड़ी करने के आरोपी डॉ. पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा, अजय कुमार सेन तथ सीके मिश्रा के खिलाफ एमपी नगर थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र भेज दिया है।