Wednesday, September 24

आज से 30 मई तक बस स्टैंड पर बसों का प्रवेश प्रतिबंधित

शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। मंगलवार को एसडीएम ने यातायात पुलिस व बस संचालकों के साथ एक बैठक रखी। इस बैठक में बस स्टैंड की व्यवस्था में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें बुधवार 19 मई से 30 मई तक यात्री बसों का संचालन व स्टाप बस स्टैंड पर नहीं होगा।

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि वर्तमान बस स्टैंड से ना तो बसें रवाना होंगी और ना ही यहां रुकेंगी। एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि तीस मई तक भोपाल से विदिशा सहित करारिया, अंबानगर, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, अशोकनगर की ओर जाने वाली व इन मार्गों से आने वाली बसें अब विवेकानंद चौराहे पर सवारी छोड़ेंगी।

साथ ही विवेकानंद चौराहा से ही बसों में सवारियों को बिठाकर गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होंगी। इसी तरह सागर तरफ से विदिशा आने वाली बसें बायपास से होते हुए अहमदपुर चौराहा पर आकर सवारियां को छोड़ेंगी और यहीं से सवारियों को बिठाकर रवाना होंगी।