
रमजान के खत्म होते ही शब्बाल की पहली तारीख को ईद का पर्व मनाया जाता है। यदि 12 मई को ईद का चांद नजर आया तो गुरुवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। यदि चांद नहीं दिखा तो ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी। जिला मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष मुआज़ मेहमूद कामिल ने बताया ईद के रोज मुस्लिम भाई नए कपड़े पहनकर इत्र लगाकर मस्जिद जाते हैं लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार ईद का त्योहार कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाया जाएगा।
इस महामारी को देखते हुए सभी मुस्लिम भाईयों से ईद पर सिर्फ नमाज पड़कर घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील की है। ईद पर ईदगाह में सुबह 7:30 बजे विशेष नमाज होगी। इसके अलावा शहर की मस्जिदों में 7:45 मिनिट पर नमाज पढ़ी जाएगी। उन्होंने बताया मस्जिदों में 5-5 लोग ही नमाज पढ़ेंगे। कमेटी ने संक्रमण के मद्देनजर लोगों से ईद पर कोई खरीदारी न करके उन रुपयों से गरीब और जरूरत मंदों की मदद करने को कहा है।