Wednesday, September 24

लॉकडाउन में सब्जियों के दाम काफी कम:2 से 10 रुपए तक मिल रहे सब्जियों के थोक भाव, मजदूरी भी नहीं निकल रही

लॉक डाउन के कारण सब्जी मंडी में हरी सब्जियों के दाम काफी कम हो गए हैं। इस वजह से किसानों को अब सब्जियों की लागत निकालना तो दूर सब्जियों की तुड़ाई की मजदूरी तक देना मुश्किल हो रहा है। सबसे कम दाम इस समय सब्जी मंडी में टमाटर के हैं। थोक में टमाटर 2 से 3 रुपए किलो तक बिक रहा है।

नहीं निकल रहे हैं मजदूरी के रुपए

किसान दुर्गा प्रसाद कुशवाह ने बताया कि मैंने मेरे खेत में टमाटर और हरी मिर्च लगाई थी। जिनकी रोजाना करीब एक क्विंटल आवक हो रही है लेकिन भाव कम मिलने के कारण मजदूरों द्वारा तुड़ाई की मजदूरी भी नहीं निकल पा रही है।

दो बीघा में लगाई थी ककड़ी

गेहूंखेड़ी गांव के किसान नर्वदा कुशवाह ने करीब दो बीघा खेत में ककड़ी की खेती की है। उन्होंने बताया कि फसल को तैयार करने में करीब 45 हजार का खर्च आया है लेकिन ककड़ी के थोक भाव सिर्फ 3-4 रुपए किलो तक मिल रहे हैं।