भोपाल/बैरसिया। बैरसिया थाने में आज सुबह प्रधान आरक्षक किशोर कुमार ने माल खाने में रखे रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक तीन वर्ष से बैरसिया थाने में पदस्थ था और माल खाने का प्रभार देख रहा था।
बैरसिया एसडीओपी शानू आफताब अली ने बताया कि 52 वर्षीय किशोर कुमार ने आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मालखाने के अंदर शासकीय रिवाल्वर से खुद को गोली मारी।
गोली चलने की आवाज के बाद दौड़े पुलिसकर्मियों ने देखा तो उसकी मौत हो गई थी। थाना प्रभारी ने तुरंत मालखाने को सील कर पुलिस के आला अधिकारियों सहित अस्पताल को सूचना भेज दी है। एसडीओपी ने बताया कि एफएसएल टीम और आला अधिकारियों के आने के बाद ही मालखाने को खोला जाएगा।
मृतक का परिवार भी बैरसिया में ही रहता है। प्रधान आरक्षक किशोर कुमार ने थाने के अंदर आत्महत्या जैसा घातक कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलने पर भोपाल से एसपी सहित एफएसएल पार्टी रवाना हो गई है