Wednesday, September 24

कलेक्ट्रेट में हंगामा:मजदूरी नहीं मिली तो शिकायत करने पहुंचे कलेक्टर ने जांच की बात की पर नहीं माने

नहरयाई के वन क्षेत्र में गड्ढे खोदने का मामला
शमशाबाद क्षेत्र के जमनेयाई तहसील के नहरयाई गांव में सोमवार को वन विभाग का एक मामला सामने आया है। इसमें 35 लोगों से परिवार सहित वन विभाग के जंगलों में गड्ढों की खुदाई कराई गई लेकिन इसका भुगतान न करने की शिकायत पीड़ितों ने सोमवार को कलेक्टर से की है। इस दौरान मजदूरों ने काफी देर तक कलेक्ट्रेट में हंगामा किया। वह कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे और जब कलेक्टर ने उनसे मिलकर 3 लोगों की टीम भेजकर जांच कराने की बात कही तो मजदूरों ने उनकी बात नहीं मानी। वह वहां जाने के लिए तैयार नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने इन मजदूरों को भुगतान किया है लेकिन कुछ भुगतान शेष रह गया था। आवेदन में आरोप लगाए गए हैं कि वन विभाग के नाकेदार व डिप्टी रेंजर द्वारा प्रति नग की दर के हिसाब से गड्ढे खुदवाए। लेकिन उन्हें इसकी मजदूरी नहीं दी गई। पीड़ित मजदूरों का आरोप है कि जमनेयाई के डिप्टी रेंजर व नहरयाई के नाकेदार से जब पैसे की मांग करते हैं तो वह गालीगलौज करते हैं। मजदूरों ने करीब डेढ़ महीने काम किया है। शिकायत करने वालों में सोनू, बलराम, राजेश नेमचंद, प्रमोद, रामलीला संतोष आिद शामिल थे।