नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। मोदी ने टि्वट किया, “मेरा निवेदन है कि आज दिल्ली के सभी मतदाता रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। मैं विशेष रूप से युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध करता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी के टि्वट के साथ ही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए ट्वीट किया कि सभी लोग नहा-धोकर अपने अपने ईश को याद करके वोट डालने जरूर जाएं… आपकी अवश्य जीत होगी…।
माना जा रहा है कि इन चुनावों में आप और भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। जहां भाजपा को मोदी लहर का भरोसा है तो केजरीवाल अपने 49 दिनों के कार्यकाल को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को करीब 26,000 वोट से हराया था। इस बार भी केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ही है, लेकिन कुछ सीटों पर कांग्रेस भी कड़ी टक्कर में है। चुनाव में कुल 673 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव परिणाम 10 फरवरी को घोषित किए जाएंगे