Sunday, October 19

प्रेस क्लब कार्यालय में मनाई गई बसंत पंचमी, माँ सरस्वती की पूजार्चना की गई।


ओबेदुल्लागंज(सं):-आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब कार्यालय में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें नगर के गणमान्यजनों सहित मीडिया कर्मियों ने मां सरस्वती की पूजन वंदना की।इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक  राम गोपाल साहू ने कहा कि, मां सरस्वती ज्ञान की देवी है पत्रकारिता करने वाले हर व्यक्ति को मां सरस्वती की उपासना करना चाहिए।वही आज प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीतम राजपूत ने प्रेस क्लब अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।आयोजन में नगर के वरिष्ठ नागरिक सुरजीत सिंह बिल्ले,रामेश्वर नागर, कन्हैया राय अर्चना विक्रांत राय,सोनू चौकसे,राम नन्दवंशी,डॉ भूपेंद्र नागर,पामेश यादव,देवेंद्र गुप्ता,कमलेश लोधी,आमिर ममनून,अमर सिंह सरपंच,पत्रकार दीपक नागर,देवेंद्र चौहान,भारत निहाल,सुरेश केवट,ऋषभ यादव,अमित साहू,भूपेंद्र मेहरा,डॉक्टर महेंद्र धाकड़,मनोज खटीक अमर पेठारी बिशेष रूप से उपस्थित रहे।