Sunday, October 19

दूरी होगी कम:नए जिला अस्पताल के पास बन रहा दो मंजिला भवन, मरीजों के परिजनों को भोजन के साथ पांच रु. में 200 ग्राम दूध भी मिलेगा

सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति अभी पुराने जिला अस्पताल में चल रही थी, दोनों समय मिलेगा भोजन

करीब एक साल पहले सांची रोड पर नया अस्पताल बनने से मरीजों के परिजन भोजन के लिए भटकने लगे। क्योंेकि पिछले 39 साल से मानवता की सेवा में लगी सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति ने पुराने जिला अस्पताल के पास मरीजों और उनके अटेंडरों को भोजन के लिए भवन भी बनवाया था। जिस कारण मरीजों के परिजन यहीं पर भोजन करते थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए समिति ने शहर के लोगों के आर्थिक सहयोग से नए जिला अस्पताल के पास जमीन लेकर करीब एक करोड़ रुपए की लागत से नया भोजनालय बनवाने का काम शुरू किया है। यहां पर अब जल्द ही मरीजों, उनके अटेंडरों और जरूरतमंद लोगों को दोनों टाइम भोजन की सुविधा मिल सकेगी। डा.जीके माहेश्वरी बताते हैं समिति के इस कार्य में शहर के सभी दानदाता मुक्त हस्त से दान राशि भेंट कर रहे हैं। जन सहयोग से अब तक करीब 75 लाख रुपए की राशि एकत्र हो चुकी है। वर्तमान में दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य जारी है।

अब ये सुविधाएं भी मिलेगी
संस्था ने एक नया प्रकल्प चालू किया है । नए भवन में भोजन के साथ दूध सेवा के रूप में रहेगा। इस व्यवस्था में मात्र 5 में गर्म, मीठा करीबन 200 ग्राम दूध गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा।

1 रुपए में देते हैं भोजन का कूपन
22 अप्रैल 1990 को सेवा भवन के प्रथम तल का लोकार्पण तत्कालीन राज्यपाल कुंवर महमूद अली ने किया था। दान इकट्ठा करने के लिए और किसी को यह ना लगे कि हम फ्री में भोजन कर रहे हैं, इसलिए संस्था ने एक रुपए के कूपन देना शुरू किया था, जो आज भी जारी है।

8 दिसंबर 2018 को सीएम ने किया था भूमिपूजन
समिति सदस्यों ने नए हॉस्पिटल कैंपस में भूमि उपलब्ध कराने का प्रयास किया। जो सफल रहा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 जुलाई 2017 को भूमि प्रदान करने की घोषणा करते हुए प्रशासन को निर्देश दिए। पुनः 8 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नए मेडिकल कॉलेज भवन के साथ भोजनालय का भूमि पूजन किया गया।