
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। चौथे दिन दिन बारिश के कारण खेल रुक गया। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट गंवाकर 243 रन बना लिए। इसी के साथ भारत के खिलाफ 276 रन की लीड बना ली है। फिलहाल, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया को छठवां और 7वां झटका शार्दूल ठाकुर ने दिया। उनकी बॉल पर कैमरून ग्रीन 37 रन बनाकर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद कप्तान टिम पेन 27 रन बनाकर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट हुए।
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को 3 झटके दिए
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को 55 रन पर पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया। स्मिथ का कैच स्लिप में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लिया।
इससे पहले सिराज ने दूसरी पारी के 31वें और अपने 8वें ओवर में दो विकेट लिए। तीसरे विकेट के तौर पर मार्नस लाबुशेन 25 रन बनाकर आउट हुए। स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। इसके बाद ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज ने मैथ्यू वेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच लपका।
सिराज ने दो कैच छोड़े
सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ और ग्रीन के 1-1 कैच छोड़े। दूसरी पारी के 50वें ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने स्मिथ का आसान कैच छोड़ा। तब स्मिथ 46 रन पर खेल रहे थे। ओवर वॉशिंगटन सुंदर का था। इसके बाद 53वें ओवर में अपनी ही बॉल पर ग्रीन का कैच छोड़ दिया। तब ग्रीन 14 रन पर थे।
रोहित ने स्मिथ को चिढ़ाया
लंच से ठीक पहले रोहित शर्मा पिच पर आकर शैडो बैटिंग करते दिखे। इस दौरान बैटिंग कर रहे स्टीव स्मिथ उन्हें देख रहे थे। इसी दौरान कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘‘स्मिथ सिर्फ देख ही रहे हैं। शायद रोहित, स्मिथ को चिढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे या शायद नहीं कर रहे।’’
शुरुआत एक घंटे के बाद भारत को लगातार 2 विकेट मिले
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन से आगे खेलना शुरु किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने 89 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर तेज शुरुआत दी। भारत को चौथे दिन शुरुआती एक घंटे के खेल के बाद लगातार दो ओवर में दो सफलता मिली।
पहले तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने हैरिस को 38 रन पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद डेविड वॉर्नर 75 बॉल पर 48 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें LBW किया।
शार्दूल और वॉशिंगटन के बीच 123 रन की पार्टनरशिप
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 7वें विकेट के लिए 123 रन की पार्टनरशिप की। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 336 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 54 रन की बढ़त ले ली थी।
तीसरे दिन टीम इंडिया ने एक समय टीम ने 186 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय पारी को संभाला और रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 217 बॉल पर 123 रन की पार्टनरशिप की। ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी करने वाली यह भारत की चौथी जोड़ी है।