धनबाद। गया के टेपाटिकारी से भागकर धनबाद पहुंची 17 साल की एक युवती की दास्तान सुनकर धनबाद पुलिस हतप्रभ रह गई। युवती ने अपने पिता और मामा को नक्सली बताया। आरोप लगाया कि पिता और मामा उसका इस्तेमाल बड़े नक्सलियों को खुश करने के लिए करना चाहते हैं। घर आने वाले नक्सलियों के साथ कमरे में भेजने का दबाव डाला जाता है। वह शादीशुदा है, परंतु उसे ससुराल नहीं जाने दिया जाता। लड़की के आरोपों पर गंभीर पुलिस ने गया पुलिस से संपर्क साधा है। शादीशुदा होने के बावजूद युवती नाबालिग है। महिला थानेदार कांता कुमारी ने विभिन्न चरणों में पूछताछ करने के बाद युवती को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है। युवती ने बताया कि उसकी हालत सिर्फ उसका चचेरा भाई ही समझ रहा था। चचेरा भाई ने ही उसे गांव से भाग जाने को कहा। उसने उसे कुछ पैसे दिए और स्टेशन तक छोड़ आया। कहा कि तुम कहीं भी चली जाओ, परंतु यहां मत रहो। उसकी मदद से ही वह गांव से भागी। युवती स्टेशन में बदहवास भटकती मिली। वह कभी कहीं बैठकर सुबकती तो फिर परेशान होकर चहलकदमी करती। इसी दौरान स्टेशन से बाहर टाटा स्टील रूरल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी से जुड़े छात्र-छात्राओं की नजरें उन पर पड़ीं। सिजुआ में प्लस टू में पढ़ाई करने के सोशल वर्क से जुड़ीं गुरप्रीत, मंदीप, कुलविंदर, हरप्रीत और अनुज ने युवती से पूछताछ की तो उनकी आपबीती सुन वे चौंक पड़े। फौरन उसे अपने साथ लेकर महिला थाना पहुंचे और थानेदार कांता कुमारी को पूरी कहानी सुनाई। युवती ने बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। पिता कौशल शर्मा ने दूसरी शादी की है। पिता के साथ मामा सुबोध शर्मा व भूषण शर्मा एमसीसी से जुड़े हैं। अभी मामा भूषण जेल में है। उसके घर में पार्टी वालों का आना-जाना लगा रहता है। सालभर पहले उसकी शादी चरहरा निवासी संजीत शर्मा से कराई गई है। गौना नहीं हुआ है। इसी कारण नैहर में ही रहती है। उसके घर में जब कोई बड़ा पार्टी वाला पहुंचता है तो पिता और मामा रात में उसके साथ कमरे में जाने को कहते हैं। इनकार करने पर सौतेली मां प्रताडित करती है। कई चरणों की पूछताछ के बाद युवती के प्रेम प्रसंग की बात सुन पुलिस एक बार फिर चकरा गई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह गया के ही एक लड़के से प्रेम करती है। वह अपने गांव से तीन-चार दिन पहले ही भागी थी। भागकर प्रेमी के पास आ गई। प्रेमी भी नाबालिग है। उसके पिता ने यह भरोसा देकर धनबाद जाने वाली ट्रेन में बिठा दिया कि तुम वहां पहले पहुंचो। बेटे को लेकर हम पीछे से आते हैं। वहीं दोनों की शादी करा देंगे। वहीं युवती पूर्व से ही शादीशुदा होने की भी बात कह रही है। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां की हत्या हुई थी। मां की हत्या के बाद पिता ने दूसरी शादी की थी। सौतेली मां उसे पसंद नहीं करती है। इसी कारण भी प्रताडऩा की शिकार बन रही थी। वह वापस घर नहीं जाना चाहती। युवती ने यह भी कहा कि उसके पति भी जेल जा चुके हैं। अभी जमानत पर हैं। वह पति के साथ रहना चाहती है।