Monday, September 22

गंजबासौदा-मॉडल पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल कवि सम्मेलन का आयोजन

betwaanchal.com
betwaanchal.com

गंजबासौदा| बैहलोटमार्ग स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में बुधवार दोपहर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें नगर के कवियों ने अपनी हास्य रचनाओं सहित साहित्यिक कविताओं का पाठ किया। जिसका छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम के दौरान कवि पंकज शर्मा द्वारा हर आंगन में अब लाड़ली चाहिए कविता का पाठ किया जिसने सभी को भावविभोर कर दिया। इसी के साथ छात्र-छात्राओं से कविता के माध्यम से कहा कि वह अंग्रेजी को शक्ति के रूप में सीखे भाषा के रूप में नही क्योकि मातृ भाषा हमारी हिन्दी है इसके लिए हमें अधिक से अधिक मातृभाषा का ही प्रयोग करना चाहिए।

कवि नीलेश चतुर्वेदी द्वारा चुटकुले सुनाकर बच्चों को जमकर हंसाया। कवि चंद्रकुमार तारण ,जगमोहन शर्मा द्वारा नेताओं ,भ्रष्टाचार ,शिक्षा सहित बेटी बचाओ अभियान पर अपनी रचानाओ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कवि आशीष दुबे द्वारा किया गया। साथ ही हास्य व्यंग्य आधारित कविताएं सुनाई इस मौके पर विद्यालय संचालक प्रदीप राजपूत द्वारा शाल श्रीफल से कवियों का स्वागत किया गया। साथ ही विद्यालय स्टाफ द्वारा बोर्ड परीक्षाए नजदीक आने पर अधिक से अधिक समय पढ़ाई पर लगाने की बात कही। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे छात्राओं ने विद्यालय में सुना कवि सम्मेलन और हास्य रचनाओं पर खुलकर ठहाके लगाए betwaanchal.com