
गंजबासौदा
मंगलवारदोपहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया। इसमें स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश सहित कदमताल करते हुए चल रहे थे। संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय परिसर से पथ संचलन निकाला गया। जो बरेठ रोड ,जयस्तंभ चौराहे से त्योंदा रोड होता हुआ लाल बहादुर महाविद्यालय तक पहुंचा।
जहां कार्यक्रम का समापन किया गया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों की कदमताल देखने मार्ग किनारे नागरिकों की भीड़ लगी रही। पथ संचलन में गुणवत्ता संचलन के तहत उन्हीं स्वयंसेवकों ंने भाग लिया जिनकी गणवेश पूर्ण थी। साथ ही कदमताल में पूर्ण अभ्यास था। पथ संचलन में नगर सहित कुरवाई ,लटेरी ,सिरोंज, पठारी के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन समापन पर सह विभाग प्रचारक राजेश शर्मा नेे स्वयंसेवकों को शाखाओं के प्रकार ,पथ संचलन के प्रकार सहित उनके महत्व के बारे में विस्तार से बताया
मुस्लिमराष्ट्रीय मंच ने किया संघ स्वयंसेवकों का स्वागत
गंजबासौदाआरएसएस द्वारा निकाले गए पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवकों का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बरेठ रोड पर स्वागत किया इस मौके पर शफाकत हुसैन कादरी ,भैय्यन मंसूरी ,असलम खान ,शराफत हुसैन सहित कई नागरिक मौजूद थेbetwaanchal.com