भोपाल। लगातार तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान ने पद संभालते ही अपना काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बिना आराम किए राजधानी के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। सीएम शिवराज के चेतक ब्रिज के पास स्थित अन्ना नगर में गरीबों से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनी समस्याओं के बारे में जाना। अपने संबोधन सीएम ने कहा कि जिस जमीन पर अन्न नगर बसा है वह भेल की जमीन है,
लेकिन जब तक मैं सीएम हूं आप लोगों को यहां से कोई नहीं हटा सकता। सीएम शिवराज सिंह की इस जनसंपर्क यात्रा में विधायक विश्वास सारंग भी उनके साथ थे। इस दौरान सीएम और विधायक सारंग ने झुग्गी निवासी प्रमोत के घर खाना भी खाया।
राशन-कार्ड के लिए लगवाए कैंप:- कलेक्टर निशांत लोगों से मिलने के लिए सीएम मंच से उतरे और सभी के पास जाकर उनसे उनका हाल जाना। अपने से बड़ों का आशीर्वाद लिया, वहीं युवाओं से सहयोग की बात कही। वरवड़े को आदेश देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल्द से जल्द यहां पर कैंप लगवाकर लोगों के राशन कार्ड बनवाए जाएं। इतना ही नहीं जिन लोगों के नाम गरीबी रेखा में शामिल नहीं है उनके लिए कैंप लगवाएं और उनके नाम गरीबी रेखा में दर्ज करें, ताकि 1 जनवरी से उन्हें भी सस्ते राशन का लाभ मिल सके।
मजदूर अपना पंजीयन जरूर करवाएं:- इतना ही नहीं हर उम्र और वर्ग के लिए सीएम ने कुछ न कुछ योजना जरूर बना रखी थी, इसी को आगे बढ़ाते हुए मजदूर से भी मिले। मजदूरों से उन्होंने कहा कि वे अपना पंजीयन जरूर करवाएं। महिला मजदूरों के लिए उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान वे डेढ़ माह की छुट्टी ले सकती है और इस छुट्टी का पैसा सरकार उन्हें अपने खाते से देगी।
अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें:-सीएम ने हाथ जोड़कर लोगों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। बेटा हो या बेटी सभी का पढऩा बहुत जरूरी है, शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है इसे उनसे न छिने।
अन्ना नगर के लोगों से मिलने के बाद सीएम वहां से निकल ही रहे थे कि उन्होंने झुग्गी निवासी प्रमोद से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की एवं उनके घर भी गए। प्रमोद के घर जाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खाना खाया, खाने में सीएम ने आलू की सब्जी, रोटी और दाल के साथ प्याज और मूली का सलाद भी खाया। सीएम ने बस्ती के लोगों से यह भी कहा कि मैं आप लोगों में से ही एक हूं, मुझे अपने से बड़ा न समझे।